महराजगंज जिले में दो निर्दलियों की जीत के साथ अमनमणि त्रिपाठी ने किया विरोधियों को जमींदोज

डीएन संवाददाता

कुदरत चाहे लाख सितम बरपाये लेकिन महराजगंज जिले की जनता ने हर बार नौतनवा के युवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी को सिर आंखो पर बिठाया है। इसका गवाह है पहले विधानसभा का चुनाव और अब निकाय का। अमन ने अपने करिश्माई नेतृत्व से जिले के कुंवर बंधुओं को राजनीतिक तौर पूरी तरह से जमींदोज कर दिया है। महराजगंज जिले की ताजा राजनीतिक तस्वीर पर डाइनामाइट न्यूज़ की यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

जीत की मुद्रा में युवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी
जीत की मुद्रा में युवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी


महराजगंज: पहले लोकसभा फिर मार्च में हुए विधानसभा के चुनाव और अब निकाय चुनाव ने जिले की राजनीतिक तस्वीर को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय गुड्डू खान और सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय कामना त्रिपाठी की जीत के साथ जिले और खास तौर पर नौतनवा विधानसभा की राजनीति पूरी तरह से बदल गयी है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले की 7 में से 3 सीट भाजपा, 3 निर्दलियों और 1 कांग्रेस को मिली.. वोटों का पूरा विश्लेषण..

 

समर्थकों के साथ गुड्डू खान

 

राजनीति के नये नायक बनकर उभरे अमन

यह भी पढ़ें: रिजल्ट के बाद नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी की पहली प्रतिक्रिया डाइनामाइट न्यूज़ पर

नौतनवा विधानसभा के निर्दलीय युवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी जिले के नये राजनीतिक नायक बनकर उभरे हैं। याद करिये फरवरी व मार्च का महीना.. जब पूरे प्रदेश में भाजपा की सुनामी चल रही थी तब प्रदेश के 403 सीटों में से महज 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते थे। उनमें से एक थे नौजवान अमन। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज सीट पर जानिये एक-एक वोट का हिसाब, 10 में से 8 की जमानत जब्त

समर्थकों के साथ सुधीर त्रिपाठी

यूं किया राजनीतिक विरोधियों को एक नौजवान ने जमींदोज

कहा गया इससे बुरा समय अमन के लिए जीवन में और क्या आयेगा..जब उनके माता-पिता और वे खुद जेल की सलाखों के पीछे थे और एक भी मिनट अपने लिए प्रचार कर जनता के बीच वोट नही मांग सके थे। इसके बावजूद बंपर वोटों से निर्दलीय, एक तरफा, सारे समीकरण विपरित होने के बावजूद अमन न सिर्फ चुनाव जीते बल्कि अपने राजनीतिक विरोधियों के घमंड को चकनाचूर कर दिया। 

अमन की इस जीत का सिलसिला निकाय चुनाव में तो और भी ज्यादा जनता के सिर चढ़कर बोला। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की दोनो सीटों पर अपने उम्मीदवारों को जीता दिया। नौतनवा नगरपालिका चेयरमैन की सीट पर अपने चहेते निर्दलीय गुड्डू खान को लगातार तीसरी बार उन्होंने बंपर वोटों से जीताया। पहली बार बनी सोनौली नगर पंचायत के चेयरमैन की सीट पर अपने खासमखास सुधीर त्रिपाठी की पत्नी को उतार उन्हें भी जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीता दिया।

कुंवर बंधुओं के घमंड की हुई करारी हार

इस जीत के बाद डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में क्षेत्र की जनता ने कहा कि ये जीत से ज्यादा नौतनवा के कुंवर बंधुओं की बेपनाह घमंड की हार है। क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि पिछली सरकार में ये लोग सत्ता के नशे में चूर होकर लोगों को कुचलने पर आमादा थे। सत्ता के नशे में ये अपने लोगों का भी उत्पीड़न कराने से नही चूकते थे। यही कारण है कि अब जनता उनसे बुरी तरह नाराज है और एक के बाद एक चुनाव में इन लोगों को करारा सबक सिखा रही है। यही नही एक समय इनके साथ दिखने वाले इनके सभी साथियों ने एक-एक कर इनका साथ छोड़ दिया है और आज ये राजनीतिक बियाबान में पूरी तरह अकेले होकर रह गये हैं।

(महराजगंज जिले की हर एक खबर को जानने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ का मोबाइल एप 9999450888 पर मिस्ड काल कर नि:शुल्क डाउनलोड करें)










संबंधित समाचार