महराजगंज: बोलेरो की टक्कर से दो बाइक सवार की मौत एक गंभीर घायल, परिवार में कोहराम
महराजगंज के बरगदवा थाना क्षेत्र में आज एक बोलेरो सवार ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर बैठे तीन लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
बरगदवा (महराजगंज): जिले के बरगदवा थाना क्षेत्र के गांव देवघट्टी के तीन युवक बाइक से निचलौल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दो लोंगों की मौके पर मौत हो गई वहीं एक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र
महराजगंज के बरगदवा थाना देवघट्टी गांव के तीन युवक बाइक से निचलौल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ठूठीबारी के पास भरवलिया रोड पर तेज रफ्तार बोलेरो कार से उनकी टक्कर हो गई। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं एक अन्य गंभीर घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल ले जाया गया। जहां उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर परिवारीजनों में चीखपुकार मच गई। परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है।