महराजगंज: चनकौली गांव में खूनी संघर्ष के घाव अब भी हरे, गांव की गलियों में सन्नाटा, पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात, जानिये वहां के ताजा हाल

डीएन ब्यूरो

कोठीभार थाना क्षेत्र के चनकौली गांव में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष और आगजनी के बाद वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये क्या है चनकौली गांव के ताजा हाल



सिसवा बाजार (महराजगंज): कोठीभार थाना क्षेत्र के चनकौली गांव में दो पक्षों के पुरानी रंजिश को लेकर हुए खूनी संघर्ष की घटना को 36 घंटे बीत गये लेकिन हिंसा से उपजे घाव अब भी हरे के हरे हैं। गांव की गलियों में दूर-दूर तक सन्नाटा पसरा हुआ है। हर कोई अब भी संशकित सा नजर आ रहा है। संघर्ष व आगजनी के बाद से पुलिस बल के साथ पीएसी भी पूरे गांव में मुस्तैदी से तैनात है। 

शुक्रवार रात दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प के बाद गांव में शान्ति व्यवस्था नियंत्रण में है लेकिन सन्नाटा छाया हुआ है। अधिकांश ग्रामीण घरों में नजर आए। घटना की रात गांव में कई थानों की फोर्स व पीएसी जवानों को तैनात कर दिया गया था ताकि कोई बड़ी घटना दोबारा न सके। 

घटना के बाद ग्रामीण अब भी घरों से बाहर निकलने में हिचक रहे है। लोग दिन खूनी सघंर्ष व आगजनी के मंजर से अब भी सहमे हुए है। गांव के चारों तरफ प्रशासन का पहरा लगा हुआ है। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोठीभार थाना क्षेत्र के गचनकौली मामले में पिछले साल 23 नंवबर को हुए दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें राजेश की हत्या कर दी गई। हत्या के कुछ महीनें बाद से ही दोंनो पक्षों में आए दिन अनबन होती रहती थी। शुक्रवार को वही अनबन और विवाद हिंसा में तब्दील हो गया। दोंनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। पांच लोग घायल हो गए। इसमें एक पक्ष के झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी ले गई। जिसके बाद गांव पुलिस छावनी में बदल गई।










संबंधित समाचार