Uttar Pradesh: अवैध शराब कारोबारियों पर चला पुलिस का डंडा, कारोबारियों में मचा हड़कंप

डीएन ब्यूरो

अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस की छापेमारी से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने अवैध शराब के कई लीटर लहन नष्ट किए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



महराजगंजः पुलिस विभाग और आबकारी टीम ने अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए बड़ा कदम उठाया है। पिछले कई दिनों से महराजगजं के कई इलाकों में पुलिस  विभाग और आबकारी की संयुक्त टीम छापे मारी में कई लीटर कच्ची शराब और लहन नष्ट कर रही है। 

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर बरसी पुलिस की सख्ती, घर में दूबके लोग

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब बरामद कर किया नष्ट, एक हिरासत में

इसी सिलसिले में मंगलवार की शाम को बृजमनगंज के परगापुर और मुड़ियापुर में बृजमनगंज पुलिस, फरेंदा पुलिस टीम और आबकारी टीम द्वारा संयुक्त छापेमारी किया गया। जिसमें भारी मात्रा में लहन नष्ट किया गया है। छापेमारी से वहां के लोगों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस ने छापेमारी में नष्ट किए कच्ची शराब, चार हिरासत में

यह भी पढ़ें | LockDown in Maharajganj Day 2: पत्रकारों ने पुलिस कर्मियों को फल, मिठाइयां, बिस्किट बांट कर किया उत्साहवर्धन, कहा..

इस दौरान पुलिस ने घरों और खेतों में छिपाकर रखी गई लहन को नष्ट कर दिया है। आबकारी निरीक्षक फरेंदा ने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा गया है आगे भी छापेमारी कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार