महराजगंज: कोल्हुई चौराहे पर कल रात ग्रामीणों ने किया भारी हंगामा, पुलिस के छूटे पसीने

डीएन ब्यूरो

कल देर रात तस्करों से आजिज आकर कोल्हुई कस्बे के लोगों ने थानेदार की कार्यप्रणाली के खिलाफ हल्ला बोल दिया। मामला कनाडियन मटर की तस्करी से जुड़ा है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



कोल्हुई(महराजगंज): कोल्हुई चौराहे से रोजाना अवैध कनाडियन मटर कोल्हुई पुलिस के नाक के नीचे से सेंट्रो कार, इंडिगो, इंडिका, मार्शल, बोलेरो, सफारी से लेकर तस्कर गुजरते हैं लेकिन क्या मजाल कोई पुलिस वाला उन्हें रोक दे।

अगर तस्करों को रोककर किसी ने पूछ लिया कि आप लोग धड़ल्ले से तस्करी करते हैं। कोई रोकता नहीं है तो तस्कर डंके की चोट पर बोल देता है कि कोल्हुई पुलिस को महीना देते हैं।

रात में बढ़ा बवाल

कोल्हुई चौराहे पर तस्कर की गाड़ियां इतनी स्पीड से जाती है कि कोई भी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

बुधवार की रात चौराहे पर एक युवक को तस्करों की कार से ठोकर लग गई। युवक ने पूछा कस्बे में भीड़ भाड़ है गाड़ियां आराम से चलाया करो, उसी बात को लेकर तस्करो और ग्रामीणों में नोक झोंक शुरू हो गई। इसके बाद सात गाड़ियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया

कोल्हुई थानेदार रामसहाय चौहान पर तस्करो से मिलीभगत का आरोप

जब तस्करो ने डंके की चोट पर बोला की एसओ से लाइन क्लियर हो चुकी है, हटो हमारे रास्ते से, इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।

मौके पर पहुंचे सीओ फरेंदा अशोक मिश्र ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि तस्करी में लिप्त पांच गाडियों को सीज किया गया है। तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार