महराजगंजः कोल्हुई क्षेत्र के गांव में बकायेदारों का कनेक्शन काटने पहुंचे विद्युत कर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के पकरडीहा गांव में बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने पहुंची विभागीय टीम को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

कोल्हुई थाना में पहुंचे ग्रामीण
कोल्हुई थाना में पहुंचे ग्रामीण


महराजगंजः कोल्हुई थाना क्षेत्र के पकरडीहा में उस समय तनावपूर्ण का माहौल बन गया, जब बिजली विभाग की टीम गांव में बकायेदारों की बिजली काटने पहुंची। आरोप है कि कुछ ग्रामीणों ने गाली-गलौज की और नोटिस फाड़ डाले। गुस्साये लोगों ने बिजली विभाग की टीम को गांव से खदेड़ दिया। 

अवर अभियंता राकेश कुमार ने कोल्हुई पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव में बकायेदारों की बिजली काटने के दौरान एक व्यक्ति ने नोटिस फाड़कर फेंक दिया और उनके साथ लोगों द्वारा गाली-गालौज की गई।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: नाबालिग लड़की के घर पहुंचकर की ये हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोल्हुई थाने में रात को करीब 8 बजे अवर अभियंता राकेश कुमार जब तहरीर लेकर पहुंचे। उसी समय दूसरे पक्ष के दर्जनों की संख्या में भी लोग थाने पहुंच गए। इस दौरान वहां गहमागहमी का माहौल बन गया।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेजा। पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। मामले की सूचना पर सीओ फरेंदा भी थाने पहुंचे और बिजली कर्मियों और दूसरे पक्ष के लोगों से पूछताछ की। 

यह भी पढ़ें | VIDEO: महराजगंज पुलिस की बड़ी लापरवाही, मिसिंग लड़की का केस बंद न करती.. तो न होती उसकी हत्या










संबंधित समाचार