Maharajganj: प्रधान और उसके सहयोगियों ने किया अवैध कब्जा, पुलिस टीम के साथ पहुंचे तहसीलदार, जानिये क्या हुआ आगे

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे का मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है। जिसके बाद मंगलवार को तहसीलदार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर कब्जा हटाने के आदेश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़



महराजगंजः ग्राम प्रधान और उसके सहयोगियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे का मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है। जिसके बाद मंगलवार को तहसीलदार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर कब्जा हटाने के आदेश दिए हैं।

मौके पर मौजूद उच्च अधिकारी

मंगलवार को तहसीलदार वाचस्पति सिंह राजस्व टीम और पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्राम सभा की जमीन पर टीनशेड को तत्काल हटवाया और चेतावनी भी दिया कि यदि दुबारा ऐसा कृत्य किया गया तो विधिक करवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: लाइसेंस मांगने में अव्‍वल प्रधानों को चाहिए विभागों में हस्‍तक्षेप का अधिकार

मौके पर एसआई लव कुश सिंह हल्का लेखपाल कृपा शंकर चौधरी, राहुल शर्मा, शांतविजय सिंह ,सुखम बहादुर, जैनुद्दीन, बलराम आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: कोरोना वैक्सीनेशन में भेदभाव के गंभीर आरोप, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार