महराजगंज: टूटे बंधों को अफसरों ने समय रहते नहीं कराया रिपेयर, अब बाढ़ के समय टूट रहे हैं बंधे, ग्रामीण परेशान
महराजगंज जिले के कई इलाकों में बाढ़ की आशंका से लोग हलकान है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्र बाढ से घिरने लगे हैं। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लक्ष्मीपुर(महराजगंज): लक्ष्मीपुर के ग्राम खालिकगढ़ में कोइरी टोला से सटे रोहणी नदी का बंधा टूट गया है।
खालिकगढ़ में पिछले साल बारिश में बंधा टूट गया था, ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत जिम्मेदारों से की थी लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नही हुई की गयी।
इस बार की बारिश को देखकर ग्रामीण काफी दहशत में हैं,ग्रामीण हरिहर, अखिलेश, लाल मोहन ने बताया कि खालिकगढ़ के कोइरी टोला से सटे रोहणी नदी का बंधा टूटा है अगर जलस्तर बढ़ा तो गांव में पानी आ जायेगा।
पिछली बारिश में भी ये बंधा टूटा था लेकिन उसकी मरम्मत नहीं करायी गयी।
इसी तरह नगर पंचायत बृजमनगंज के गुजरौलिया क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। निरंतर होने वाली बारिश से सभी मार्गों के दोनों तरफ जलमग्न की स्थिति बन गई है, जिससे बाढ़ की संभावना बन गई है। रोज कमाने खाने वालों का संकट बढ़ गया है। ऐसे लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं लोगों के दैनिक क्रियाकलाप ठप्प से हो गये है।