महराजगंज: पेट्रोल पंपों पर पहुंची अफसरों की टीम, जांची ईंधन की गुणवत्ता, जानिये क्या हुआ आगे
महराजगंज शासन के निर्देश पर संयुक्त टीम ने फरेंदा व धानी में पेट्रोल पंपों की जांच की और ईंधन की गुणवत्ता देखी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![पेट्रोल पंपों पर पहुंची अफसरों की टीम](https://static.dynamitenews.com/images/2022/04/25/maharajganj-team-of-officers-reached-at-petrol-pumps-checked-fuel-quality-gave-this-information-to-people/6266a89e5fe28.jpg)
महराजगंज: प्रशासन के निर्देशों पर फरेंदा धानी मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंपों पर संयुक्त टीम ने ईंधन की गुणवत्ता की जांच की और उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया। टीम ने इसके साथ ही घटतौली को भी परखा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पेट्रोल पंप मालिक उड़ा रहे एसपी के आदेश की धज्जियां, बिना हेलमेट वालों को भी दिया जा रहा पेट्रोल
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आपूर्ति, बांट माप, राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने सबसे पहले सिधवारी में स्थित अर्थ फिलिंग स्टेशन और धानी में स्थित भारत फिलिंग स्टेशन की जांच किया। टीम ने तौल माप में ईंधन निकलवाकर घटतौली की जांच किया। वहीं मशीन को खुलवाकर उसमें लगे उपकरणों के सील पैक देखे, जो सही पाये गये।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पेट्रोल पंप मालिक पर मिलावट का बड़ा आरोप, पेट्रोल-डीजल में पानी मिलाकर बेचने पर ग्राहकों का हंगामा
हालांकि जांच के दौरान किसी भी पेट्रोल पंप पर कोई कमी नहीं पाई गई। पेट्रोल पंप पर जांच की सूचना पर अन्य पंपों पर गहमागहमी रही। टीम में बांट माप प्रभारी शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी, नायब तहसीलदार डा. रवि यादव आपूर्ति निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।