महराजगंज: राजस्व परिषद के सदस्य ने किया कोतवाली का औचक निरीक्षण, मांगा जिला बदर लोगों का ब्यौरा

डीएन संवाददाता

राजस्व परिषद के सदस्य डॉ गुरमीत सिंह महराजगंज के डीएम और एसपी के साथ जब औचक निरीक्षण करने जिला कोतवाली पहुंचे तो वहां हड़कंप मच गया। डॉ गुरमीत ने पुलिस कर्मियों से संबंधित कई जानकारियां मांगी। पूरी खबर..

कोतवाली में निरीक्षण करते डॉ गुरमीत सिंह, साथ में डीएम और एसपी
कोतवाली में निरीक्षण करते डॉ गुरमीत सिंह, साथ में डीएम और एसपी


महराजगंज: राजस्व परिषद के सदस्य और नोडल अधिकारी डॉ गुरमीत सिंह ने जिला कोतवाली का औचक निरीक्षण किया और जिला बदर लोगों का विवरण मांगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई निर्देश भी दिये। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय और एसपी आरपी सिंह भी मौजूद रहे।  

डॉ गुरमीत ने शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान जिला कोतवाली में गुंडा एक्ट में जिला बदर हुए लोगो का ब्यौरा मांगने के साथ ही कोतवाल से आर्डर बुक (न्यायालय) और अन्य जरूरी रजिस्टरों व कागजातों की भी गहनता से जाँच की।  

इसके अलावा उन्होंने पुलिस कर्मियों को त्योहारों में दी जाने वाली ड्यूटी के बारे में भी जानकारी हासिल की।  










संबंधित समाचार