महराजगंज: पीडब्लूडी में डीएम का छापा, मचा हड़कंप, अधिशासी अभियन्ता से लेकर एई और जेई सभी लापता

डीएन ब्यूरो

जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने अब से थोड़ी देर पहले अचानक कालेज रोड स्थित पीडब्लूडी कार्यालय में छापा मारा है। जिसमें विभागीय अराजकता की पोल-पट्टी एक-एक कर खुली है। कार्यालय का हाल देख डीएम का माथा ठनक गया.. फिर उन्होंने एक लाइन से सबके खिलाफ कार्यवाही का फरमान सुनाया। पूरी खबर..

पीडब्लूडी कार्यालय में निरीक्षण करते डीएम
पीडब्लूडी कार्यालय में निरीक्षण करते डीएम


महराजगंज: जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय को पीडब्लूडी कार्यालय से कई दिनों से अधिकारियों के बिना बताये गायब होने की जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद डीएम ने शुक्रवार को अचानक बिना किसी को बताये पीडब्लूडी कार्यालय में छापेमारी कर उपस्थिति की पड़ताल की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को डीएम ने बताया कि कार्यालय में अराजकता का बोलबाला है। दोनों खंडों के अधिशासी अभियंता से लेकर सभी एई और जेई दौरे का बहाना बना गायब मिले। सबके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

एक-एक दिन का वेटन काटते हुए स्पष्टीकरण तलब किये जाने का आदेश दे दिया गया है। 

 










संबंधित समाचार