महराजगंज: डीएम का सिंचाई विभाग में औचक निरीक्षण, 10 बाबूओं और दो इंजीनियरों पर गिरायी गाज
जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय के सिंचाई विभाग में औचक निरीक्षण के दौरान सरकारी कर्मचारियों की पोल-पट्टी एक-एक कर खुल गयी। किस तरह ये कर्मचारी काम कर रहे हैं..जरा इसकी बानगी देखिये..
महराजगंज: सिंचाई विभाग कार्यालय के औचक निरीक्षण पर गये जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय वहां चारों और फैली अव्यवस्थाओं को देखकर चौंक उठे। उपस्थिति रजिस्टर की जाँच करने पर 10 बाबू और 2 सहायक अभियन्ता अनुपस्थित पाये गए। 10 बाबूओं को कलेक्ट्रेट से अटैच कर दिया गया जबकि दो इंजीनियरों का वेतन रोकने के आदेश दे दिये गये।
डीएम कार्यालय में फैली गन्दगी और दुर्व्यवस्था को देखकर आग बबूला हो उठे। जिस पर उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार भी लगाई और आगे के लिये सख्त चेतावनी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें