महराजगंज: जमीनी विवाद में पुलिस ने 4 को भेजा जेल, दर्जनों हिरासत में
गोपाला गांव में जमीन के विवाद को लेकर पुलिस ने दर्जनों ग्रामीणों हिरासत में लिया। सभी ग्रामीणों को पुलिस पूछताछ के लिये थाने ले गई है और चार लोगों को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
महराजगंज: जिले के गोपाला गांव में जमीन के विवाद को लेकर पुलिस ने दर्जनों ग्रामीणों को हिरासत में लिया है। इन्हें पुलिस पूछताछ के लिये थाने ले गई है और चार लोगों को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है। इस बीच कुछ अफवाहें ऐसी भी थी कि हिरासत में लिये गये लोग हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ता हैं, लेकिन हिन्दु युवा वाहिनी के अध्यक्ष ने इन बातों को निराधार बताया है।
जानकारी के मुताबिक गोपाला गांव में रामजतन और इनके भाई रामदरस, रामनयन के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। आज यह विवाद ज्यादा बढ़ गया और घुघुली थाने तक जा पहुंचा। इस मामले में कई और लोग भी शामिल हो गये। विवाद बढ़ता देख पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कोल्हुई के सोनबरसा गांव में हुई मारपीट की वजह चुनाव रंजिश या कुछ और? उठ रहे कई सवाल, जानिये क्या बोले ग्रामीण
सीओ सदर मुकेश सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद की गंभीरता को देखते हुए 151 में से 4 लोगो को जेल भेज दिया गया है और अन्य लोगों से पूछताछ जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में हिन्दु युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने बताया कि गोपाला गांव का मामला हमारी जानकारी में है। इसके लिए हमारी डीएम से बात चल रही है और यह मामला कोर्ट में विचाराधीन भी है। उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है, उनका हिन्दु युवा वाहिनी का कोई संबंध नहीं है। उनको पहले ही हिन्दु युवा वाहिनी से निष्कासित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत..हादसा देख लोगों के उड़े होश