महराजगंज: दुकानों में चोरी के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, जमकर प्रदर्शन, एनएच-730 को किया जाम

डीएन ब्यूरो

फरेंदा थाना क्षेत्र में बीती रात छीतही चौराहे पर ज्वेलरी और किराना की दुकान में चोरी के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने एनएच-730 को जाम कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: फरेंदा थाना क्षेत्र में बीती रात छीतही चौराहे पर ज्वेलरी और किराना की दुकान में चोरी के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-730 को जाम कर दिया। लोग यहां सड़क पर बैठ गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों ने जल्द चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: फरेंदा थाने पर तैनात दारोगा राम आशीष यादव की मौत मामले पर पुलिस का बयान आया सामने, जानिये कैसी हुई मृत्यु

 धरने और प्रदर्शन के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 730 को जाम किये जाने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ग्रामीणों को समझाने-बुझाने में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा चोरी के खुलासे के आश्वासन के बाद ग्रामीण जाम खोलने और प्रदर्शन खत्म करने को तैयार हुए। अब जाम खोल दिया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: फरेंदा चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही न होने से वकीलों में जबरदस्त आक्रोश, पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी, जानिये पूरा मामला

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को खुलवाया है। हालांकि अभी भी कुछ लोग प्रदर्शन को लेकर अड़े हुए बताये जा रहे हैं। चोरी की घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण क्षेत्र में चोरी समेत अन्य अपराधों में बढ़ोत्तरी हो रही है।










संबंधित समाचार