महराजगंज: फरेंदा सीएचसी में कोविड मानदेय भुगतान के बदले पैसा मांगने की जांच रिपोर्ट आई सामने, जानिये क्या निकला नतीजा
महराजगंज के फरेंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात आशा द्वारा कोविड के मानदेय का भुगतान के बदले पैसा मांगने के मामले में जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: फरेंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात आशा द्वारा कोविड के मानदेय का भुगतान के बदले पैसा मांगने के मामले में जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में आरोप को गलत पाया गया है। इस रिपोर्ट में आशा कार्यकर्ती को क्लीन चिट दे दी गई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: फरेंदा थाने पर तैनात दारोगा राम आशीष यादव की मौत मामले पर पुलिस का बयान आया सामने, जानिये कैसी हुई मृत्यु
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फरेंदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात श्रीमती पुष्पा चौधरी, आशा ने कोविड का मानदेय भुगतान के लिए आरोप लगया था कि श्रीमती बबिता शर्मा बीसीपीएम, जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा में तैनात है, के द्वारा कोविड मानदेय भुगतान के लिए दो हजार की मांग की जा रही हैं। यह भी आरोप था कि पैसा देने पर मना करने से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी द्वारा धमकियां दी गई।
इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थीं। जिसकी जांच एसीएमओ द्वारा की गई। जांच में पैसा मांगने का कोई सबूत नहीं मिला। जिसके बाद शिकायकर्ता के आरोपों को खारिज कर आशा कार्यकर्ती को आरोप मुक्त किया गया।