Maharajganj: सिसवा महोत्सव में प्रतिभागियों ने बिखेरा रंग, समाज में फैली बुराइयों से दूर रहने की दी प्रेरणा

डीएन ब्यूरो

सिसवा कस्बे के श्री रामजानकी मंदिर प्रागंण में सिसवा विकास समिति द्वारा शनिवार को सिसवा महोत्सव का शानदार रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर युवकों ने रंगारंग प्रस्तूति देने के साथ ही कई माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत कर समाज में फैली बुराइयों को दूर रहने की प्रेरणा दी और अपने हुनर का जलवा बिखेरा। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः सिसवा कस्बे के श्री रामजानकी मंदिर प्रागंण में सिसवा विकास समिति द्वारा शनिवार को सिसवा महोत्सव का शानदार रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सिसवा कस्बे के रामजानकी मंदिर प्रागंण में सिसवा महोत्सव का शुभारंभ इस्टेट के कैप्टन मानवेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संचालन मशहूर टीवी एंकर एकता तिवारी और कनक सोनी, उत्कर्षा मल्य ने किया।उसके बाद सरस्वती और गणेश वंदना प्रस्तुत की गई, और अतिथियों का स्वागत किया गया। 

वहीं आरपीआईसी कालेज व मलवरी स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनोहारी नृत्य नाटिका व बाल मजदूरी के साथ ही कन्हैया एंव राधा पर आधारित नृत्य दृश्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। जबकि प्राईमरी स्कूल के बच्चों ने योग के प्रति लोगों को शानदार प्रस्तुति दिखाई। जिसके बाद स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल, आर्दश इंटर कालेज बेलवा सहित तमाम प्रतिभागियों ने अपने सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत कर शमा बांध दी। वही आरपीआईसी के छात्र-छात्राओं ने कोरोना काल में संक्रमित हुए मरीज व आक्सीजन के अभाव में कमी होने के चलते बहुत से परिवारों ने अपनो को खो दिया। उसके शीर्षक देख दर्शकों की आखें नम हो गयी। 

तो वहीं मोटिवेशनल स्पीकर द्वारा व्यावसायिक और व्यवहारिक तनाव से मुक्ति के लिये मन्त्र दिए गये। इस अवसर नगर पालिका परिषद सिसवा के प्रशासक एसडीएम मोहम्मद जसीम सहित कई अतिथियों को आयोजक मण्डल ने सम्मानित किया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष मनोज केसरी एडवोकेट ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान, सोमनाथ चौरसिया, नागेंद्र मल्य, हनुमान जायसवाल, गोविंद सोनी, संजय जायसवाल, डॉ पंकज तिवारी, ई0 नीरज तिवारी,धीरज तिवारी,दीपक जायसवाल, संतोष सिंह, रोशन मद्धेशिया, बच्चन गौड़, प्रधानाचार्य कुसुम सिंह,शुभ्रा सिंह, रोशनी केसरी, पूनम मल्ल, सोमा मुखर्जी, पूनम प्रभा सोनी, विवेक चौरासिया, सहित अन्य लोग मौजूद रहे है।

हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी

हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी के पत्तियों पर खुब लगे ठहाके

रामजानकी ग्राउंड में सिसवा महोत्सव के शानदार आगाज में इलहाबाद के प्रसिद्ध हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी के मंच पर पहुचतें ही दर्शकों ने अपनी तालियों से जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद राष्ट्रीय हास्य कवि अखिलेश द्विवेदी ने अपने  हास्य व्यंग्य से कहा बेपटरी बेमेल प्यार की रेल हो गई, डेरा वाले बाबा जी को जेल हो गई की प्रस्तुति पर दर्शक लोट पोट हो गए। 

राम विवाह मंचन देख दर्शक हुए मनविभोर
प्रागंण में सांस्कृतिक संगम सलेमपुर के कलाकारों द्वारा राम विवाह की लघु नाटिका प्रस्तुति की। जिसमें सलेमपुर के कलाकारों ने राम विवाह की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। जिसमे प्रभु राम द्वारा कैसे शिव जी का वो शक्तिशाली धनुष तोड़ माता सिया से विवाह किया और परषुराम की क्रूरता का सामना करते हुए प्रभु राम ने एक पुरुषोत्तम छवि को सबके सामने प्रस्तुत किया। जिसे देख दर्शकों ने सांस्कृतिक संगम के सदस्यों में प्रमुख रूप से मानवेन्द्र और उनकी टीम के लोगों की काफी सराहना की।










संबंधित समाचार