महराजगंजः पानी निकासी को लेकर युवाओं में आक्रोश, रास्ता जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

सिसवा कस्बे के जैनी छपरा रोड पर पिछले कई सालों से मुख्य मार्ग पर नाली का गंदा पानी बह रहा है, जिससे आक्रोशित युवाओं ने शुक्रवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः सिसवा कस्बे के जैनी छपरा रोड पर पिछले कई वर्षों से मुख्य मार्ग पर नाली का गंदा पानी बहने से परेशान युवाओं का गुस्सा शुक्रवार को फुट पड़ा और युवाओं ने रास्ता जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के  करीब दो घंटे तक मार्ग जाम रहा। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी के आश्वासन पर मार्ग को फिर से चालू कर दिया गया। सड़क पर पानी जमा होने के विरोध में प्रमोद शर्मा,राजन विश्वकर्मा के नेतृत्व में जैनी छपरा के युवाओं ने ग्रामीण क्षेत्रो को तीन तरफ से जोड़ने वाली सड़क को जाम कर दिया था। 

धरना प्रदर्शन करते युवा

राजन विश्वकर्मा ने कहा कि पिछले दस वर्षों से इस मार्ग पर हर मौसम में पानी भरा रहता है क्योंकि यहां जल निकासी का कोई प्रबन्ध नहीं है। आए दिन युवा, बुजुर्ग और छात्र-छात्राएं इस सड़क पर गिर कर घायल होते हैं। समाजसेवी प्रमोद शर्मा में कहा कि नगर पालिका परिषद में शिकायत करने पर इस मार्ग को रेलवे के जमीन में स्थित है इसलिये नगर पालिका कुछ नहीं कर सकती कह कर पल्ला झाड़ ली जाती है। जब कि इस जल जमाव की मूल समस्या पोखरे का अतिक्रमण है जिस पर राजनीति कर दो बार चेयरमैन पद पर निर्वचित हुई फिर भी अतिक्रमण यूंही बना रहा। 

बेहाल सड़क

विभाग अगर उस पोखरे का अतिक्रमण हटवा दे तो जल जमाव की समस्या समाप्त हो सकती है। मौके पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव ने धरने पर बैठे लोगों को पोखरे को साफ कर कर समस्या को दूर करने के आश्वासन पर दो घण्टे बाद जाम को हटाया गया। इस संदर्भ में ईओ ने कहा कि रेलवे से वार्ता चल रही है समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।










संबंधित समाचार