भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने सांसद पंकज चौधरी अपने विधायकों के साथ पहुंचे दिल्ली

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के भाजपा के सांसद व विधायकों ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने नई दिल्ली पहुंचे। यहां उनके साथ सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया और पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह भी रहे। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये इन जनप्रतिनिधियों ने जिले के विकास को लेकर यहां क्या किया?

बैठक के प्रथम सत्र के बाद लंच के दौरान सांसद व विधायक
बैठक के प्रथम सत्र के बाद लंच के दौरान सांसद व विधायक


नई दिल्ली: देश की राजधानी के तालकटोरा स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। इसमें हिस्सा लेने देश भर से भाजपा से सांसद औऱ विधायक पहुंचे हैं। 

बैठक के दौरान की एक्सक्लूसिव तस्वीर सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर

यह भी पढ़ें: महराजगंज - किसानों की मदद के लिये कृषि मंत्री से मिले सांसद पंकज चौधरी

भारत सरकार के सभी दिग्गज मंत्रियों सहित भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री औऱ उप मुख्यमंत्री भी यहां मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें | एयरपोर्ट पर अमित शाह को रिसीव किया विधायक प्रेम सागर पटेल ने.. क्या हैं इसके मायने?

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पंकज चौधरी ने पत्नी सहित की नवनियुक्त राज्यमंत्री अश्विनी चौबे से मुलाकात

इसी क्रम में महराजगंज जिले के भाजपा के सांसद पंकज चौधरी अपने विधायकों सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया और पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह के साथ पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा यहां पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें: जीएसटी पास होने के बाद महराजगंज के भाजपा सांसद पंकज चौधरी डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

यह भी पढ़ें | विधायक ने कोरोना की जंग में दिये एक करोड़ तो सांसद ने महज 25 लाख, बना चर्चा का विषय

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में इन जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यहां वे बैठक में हिस्सा तो ले ही रहे हैं साथ ही भारत सरकार और राज्य सरकार के सभी मंत्री भी यहां मौजूद हैं तो इस अवसर का भी वे लाभ उठा रहे हैं औऱ जिले के विकास के बारे में उनसे बातचीत कर रहे हैं। 










संबंधित समाचार