महराजगंज: चारों ओर से बाढ से घिरे सहजनवा बाबू क्षेत्र के गांव, सड़कें डूबीं, घोघी नदी उफान पर, संकट में लोग

डीएन ब्यूरो

विकासखंड बृजमनगंज के ग्राम सभा सहजनवा बाबू क्षेत्र के कई गावों और वहां के लोगों पर संकट लगातार गहराता जा रहा है। यहां चारों तरफ बाढ़ का पानी फैला हुआ है और सड़कें बंद हो गयी है। पढ़ये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बाढ़ के खतरों में घिरे लोग
बाढ़ के खतरों में घिरे लोग


महराजगंज: विकासखंड बृजमनगंज के ग्राम सभा सजनवा बाबू क्षेत्र के कठहवा,मुडि़यारी गांव बरसात के पानी से चारों तरफ से घिर गये है। सभी रास्तों पर पानी बह रहा है और सड़कें पानी से डूब गई हैं।

गांव वालों का घर से निकलना बहुत मुश्किल हो गया है। वही पास में ही घोघी नदी पर बने पुल में बाढ़ का पानी पूरी उफान से खतरे के ऊपर बह रहा है।

घोघी नदी पर बना पुल महाराजगंज और सिद्धार्थनगर जिले को जोड़ता है। इस नदी की धारा सजनवा बाबू क्षेत्र के कई घरों के पास बड़ी तेजी से कटान कर रही है जिससे नदी के तटीय लोग काफी परेशान तथा भयभीत हैं। इस क्षेत्र के सभी खेत खलिहान भी पानी से डूब गए हैं। किसानों के सामने खेती बाड़ी का संकट उत्पन्न हो गया है।

इस बाढ़ व बारिश के पानी से इस क्षेत्र की कुछ मुख्य सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है। इनमें जगह-जगह पानी भर गया है। बाढ़ का पानी निरंतर बढ़ता जा रहा है और जनजीवन संकट में घिरता जा रहा है।










संबंधित समाचार