महराजगंज: जलजमाव और कीचड़ भरी सड़कों ने बढ़ाई जनता की परेशानी, जिम्मेदारों ने फेरा मुंह, देखिये VIDEO

डीएन ब्यूरो

बारिश के कारण सड़क और रास्तों पर भारी जलजमाव और कीचड़ के कारण ग्रामीणों की मूसीबत बढ गई है। जनता को परेशानियों से निजात दिलाने के दावा करने वाले जिम्मेदारों ने मुंह फेर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: बारिश के कारण जलजमाव और कीचड़ भरी सड़कों ने जनता को कई परेशानियों में धकेल दिया है। लोग घुटने भर पानी और कीचड़ भरे रास्तों से आने-डजाने के लिये मजबूर हो गये हैं। जनता की परेशानियों को जानने-समझने के बावजूद भी बड़े-बड़े दावे करने वाले जिम्मेदारों ने भी मुंह फेर लिया है। 

विकासखंड बृजमनगंज के ग्राम सभा बच गंगपुर में बारिश के ग्रामीणों का बुरा हाल है। यहां लोगों का जलजमाव व कीचड़ भरे रास्तों से निकलना मुश्किल हो रहा है। आने जाने वाले सभी लोगों को घुटने भर पानी में चलकर जाना पड़ रहा है। किसी जिम्मेदार अधिकारी और प्रतिनिधियों ने अभी तक जनता की इस परेशानी पर कोई ध्यान नहीं दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के दिनों में जल जमाव से पूरे ग्राम सभा के लोगों को आवागमन के लिये काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बाइक सवार लोग जलजमाव के कारण बने गड्ढों में गिर भी चुके हैं और कितने लोगों का नुकसान भी हो गया है। किसी भी जिम्मेदारों ने अभी तक इस मामले की कोई सुध नहीं ली है। सारे जिम्मेदार लोग मौन बैठे हुए हैं।










संबंधित समाचार