महराजगंज: घरेलू विवाद से तंग अधेड़ ने इस तरह दे दिया अपना जीवन

डीएन ब्यूरो

घरेलू विवाद को लेकर एक व्यक्ति इस तरह क्षुब्ध हो गया कि उसने अपनी जीवन लीला खत्म करने का रास्ता चुन लिया। पढिये, पूरी खबर..

थाना बरगदवा (फाइल फोटो)
थाना बरगदवा (फाइल फोटो)


महराजगंज: पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़ा अक्सर होता रहता है, लेकिन वह जानलेवा न बने, इसका हमेशा ध्यान रखा जाना चाहिये। लेकिन इसके विपरीत यहां एक ऐसा मामला यहां सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने घरेलू झगड़े से तंग आकर अपनी जान दे दी।

जानकारी के मुताबिक बरगदवा निवासी कैलाश अग्रहरी पुत्र राजकुमार अग्रहरी ने पत्नी के व्यवहार से क्षुब्ध होकर सोमवार की रात जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद उसके परिजन उसे तत्काल निचलौल सी.एच.सी.केंद्र ले गए। वहाँ से रात में ही उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ चिकित्सा के दौरान उसका मृत्यु हो गयी। 

आयरन स्टोर व्यापारी राजकुमार के तीन बेटों में कौलेश अग्रहरी (40) सबसे बड़ा था। शादी के बाद अपने दूसरे मकान में पत्नी के साथ रहता था तथा अपना निजी कारोबार करता था। परिवार में दो बेटियां एवं दो बेटे हैं। बताया जाता है कि पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। सोमवार रात शाम को पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़ा हुआ,जिससे क्षुब्ध होकर उसने ज़हरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
 










संबंधित समाचार