महराजगंज: नवविवाहिता ने पंखे से लटकर मौत को लगाया गले, परिजन बोले- दहेज प्रताड़ना का मामला

डीएन ब्यूरो

जिले में एक 21 साल की एक नवविवाहिता ने घर में पंखे से लटकर मौत को गले लगा लिया। महिला के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर दहेज के लिये प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पूरी खबर..

मामले को लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस
मामले को लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस


महराजगंज (सिसवा बाजार): सिसवा कस्बे के गोपालनगर तिराहे के एक घर में एक 21 वर्षीय नवविवाहिता ने घर में लगे पंखे से लटटकर आत्महत्या कर ली। महिला का शव कमरे में लटकता मिला। मौत की सूचना मिलते ही नगर में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक महिला के परिजनों ने उसके ससुराल वालों दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

सिसवा कस्बे के गोपालनगर तिराहे पर स्थित एक मकान में रहने वाली 21 वर्षीय नव-विवाहिता नेहा पत्नी अजय का शव घर के अंदर कमरे में पंखे की कुंडी से लटकता मिला। नेहा की शादी सिसवा कस्बे के गोपालनगर निवासी अजय से एक वर्ष पहले हुई थी। नेहा की तीन माह की एक बच्ची भी है। 

नेहा के सुसाइड को लेकर आसपास के लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। वहीं नेहा के भाई ने बाताया कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताडित करते थे। उसके भाई का आरोप है कि दहेज को लेकर ससुराल वाले ने मेरी बहन नेहा को मार डाला है।

इस संदर्भ में कोठीभार थानाध्यक्ष बिहागड़ सिंह ने कहा की शव को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट को पाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
 










संबंधित समाचार