महराजगंज: बैंकों के बाहर दिन-रात लग रही हैं लोगों की लंबी कतारें, आप भी कराएं ये जरूरी काम
जिले में बीते कुछ दिनों से बैंकों के बाहर दिन-रात लोगों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। अपनी बारी की प्रतीक्षा के लिये लोगों को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ रही है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट से जानिये क्या है इसकी वजह..
फरेन्दा (महराजगंज): बैंकों के बाहर लगने वाली लंबी कतारों को देखकर आप भी हैरान होंगे कि आखिल माजरा है क्या? दरअसल, लोग आजकल अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। यदि आपने भी अभी तक अपना आधार नहीं बनावाया या आप अपने आधार में किसी तरह का अपडेट कराना चाहते हैं तो आपको भी ये काम तुरंत कर लेना चाहिये।
जनपद के फरेंदा में आधार बनवाने के लिए लोग सुबह से ही बैंकों के बाहर लंबी लाइन लगा रहे हैं। मंगलवार की रात लगभग दो बजे से फरेंदा कस्बे में स्थित इंडियन बैंक पर लोग लंबी कतार लगाने को मजबूर दिखे। इस दौरान सैकड़ों उपभोक्ताओं की भीड़ इकट्ठा हो गयी।
यह भी पढ़ें |
वाह! फरेंदा पुलिसः बैंक के अंदर ही महिला के बैग को लेकर चोर हो गए रफू-चक्कर, पूरी दास्तां सीसीटीवी में कैद
बैंकों के बाहर लगने वाली इन कतारों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पा रहा है, जो काफी चिंताजनक है। इससे कोरोना के संक्रमण का फैलने का भी खतरा काफी बढ़ गया है। अधिकारी भी इस मामले को लेकर काफी उदासीन नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः अभी भी सीसीटीवी कैमरे से वंचित है पोस्ट ऑफिस और बैंक
इससे पहले बीते गुरुवार को भी उपभोक्ताओं ने बैंक की मनमानी को लेकर प्रदर्शन किया था और फरेंदा महराजगंज मार्ग को 10 मिनट के लिए जाम भी कर दिया था। उसके बाद भी प्रशासन एकदम अनजान बना हुआ है।