Maharajganj: अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर माफियाओं ने की फायरिंग, इस तरह जान बचाकर भागी पुलिस

डीएन ब्यूरो

महराजगंज से एक हैरान कर देने वाला अपराध का मामला सामने आया है। अवैध शराब माफियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, पुलिस को जैसे-तैसे जान बचाना पड़ा। जनिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

थाना कोतवाली फरेंदा का मामला
थाना कोतवाली फरेंदा का मामला


फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अवैध शराब के खिलाफ छापा मारने गई पुलिस की टीम पर शराब कारोबारियों ने गोलियां चलाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की है। 

ये घटना गुरुवार को हुई थी, जब नागेशरापुर गांव में आबकारी विभाग की टीम के साथ फरेंदा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापा मारने गई थी। गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का निर्माण चल रहा था। पुलिस टीम को देखते हुए शराब का निर्माण कर रहे लोगों ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह से पुलिस वहां से जान बचाकर निकली। 

छापेमारी के दौरान पुलिस ने गांव से 20 पतीला, 10 बोतल लहन, 10 भट्टी को मिलाकर 500 लीटर शराब बरामद की है। पुलिस की तहरीर पर नगेशरापुर निवासी माया देवी, अनिल, आकाश, हरिश्चंद्र, इंदल, गोरख, संजय पुशई, राकेश पर 307 व 60 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना के बारे में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि 9 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।










संबंधित समाचार