महराजगंज: कोल्हुई में हल्की बारिश ने मचाई तबाही, हर तरफ पानी ही पानी, लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के बृजमनगंज ब्लॉक के ग्रामसभा कोल्हुई के कई वार्डों की हालत हल्की बारिश मात्र ने खराब कर दी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



कोल्हुई (महराजगंज): बृजमनगंज ब्लॉक के ग्रामसभा कोल्हुई के कई वार्डों की हालत  हल्की बारिश मात्र ने खराब कर दी है। वार्डों की सड़को और रास्तों की हालत देख ये कहना गलत नहीं होगा कि हल्की बारिश ने यहां तबाही मचा दी है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंजः बरसात के मौसम में स्कूल नहीं जाते हैं कोल्हुई के बच्चे, पुलिया में बारिश के पानी का ठहराव, दर्जनों घरों के लोगों के जरूरी कार्य प्रभावित, जानें पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हर साल ही बरसात के मौसम में कोल्हुई के इन वार्डों की सड़कों पर इस तरह से पानी भर जाता है। कभी-कभी हालत इतनी खराब हो जाती है कि आम लोगों का इन रास्तों पर पैदल चलना तक दूभर हो जाता है। 

यह भी पढ़ें | LockDown in Maharajganj: देखें फालतू में बाइक पर घूम रहे लोगों को कैसे निपटा रही पुलिस, उठा रही सख्त कदम

डाइनामाइट न्यूज़ ने कोल्हुई कस्बे के पशु अस्पताल के बगल वाली गली और वार्ड नंबर 6 के बागीचे वाली गली में रहने वाले कई परिवारों से इस बारे में बात की। इन सभी लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि वार्ड में जल जमाव समस्या पिछले 6-7 साल से है।










संबंधित समाचार