महराजगंज: जंगल में जंग.. जख्मी तेंदुए को वन्य कर्मियों ने बाइक से पहुंचाया अस्पताल
जंगल में किसी जानवर के साथ हुई लड़ाई में एक तेंदुआ बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे वन विभाग की टीम ने इलाज के लिये बाइक पर जिला अस्पताल पहुंचाया। पूरी खबर..
महराजगंज: दक्षिणी चौक रेन्ज में वन विभाग की टीम को रूटीन गस्त के दौरान जख्मी हालत में एक तेंदुआ मिला। वन विभाग की टीम द्वारा घायल तेदुंए को मोटर साइकिल पर इलाज के लिये पशु जिला अस्पताल लाया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: परसामलिक क्षेत्र में घुसा तेंदुआ.. मची भगदड़, एक लहूलुहान
इलाज के बाद तेदुंए की स्थिति स्थिर हालत को देखते हुए उसे डीएफओ आवास पर रखा गया है। डीएफओ आवास पर ही डॉक्टरों द्वारा तेदुंए की देखरेख की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश
इस घटना के बारे में डीएफओ मनीष सिंह के बताया कि घायल तेंदुआ अभी 14 से 15 वर्षों का है। जंगल में किसी जंगली जानवर के साथ हुई लड़ाई में यह तेदुंआ घायल हो गया था। उन्होंने जल्द ही तेंदुए के सही होने की उम्मीद जतायी है।