Maharajganj: तस्करी के शक में गलत पिकअप को थाने ले आई कोल्हुई पुलिस, फिर किया ऐसा काम की बन गए चर्चा का विषय

डीएन ब्यूरो

कोल्हुई कस्बा क्षेत्र से कोल्हुई पुलिस तस्करी के शक में एक अन्य पिकअप को थाने ले गई, जहां उनकी एक कारनामे के कारण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानिए क्या है पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

बकरियों से भरा पिकअप लाया गया थाने
बकरियों से भरा पिकअप लाया गया थाने


महराजगंजः कोल्हुई पुलिस तस्करी के शक में बकरियों से लोड एक पिकअप थाने ले आई है। जिसके बाद वो पिकअप चर्चा का विषय बना हुआ है।

असल में दर्जनों बकरियां से लोड पिकअप UP55 AT1159 को  रोका और उसको थाने ले गई। थाने लाकर उसको सीट बेल्ट के लिए चालान किया गया। पुलिस का कहना है नेपाल भेजने  के शक में पिकअप को थाने लाया गया था, लेकिन पिकअप के साथ पकड़े गए दो व्यक्ति बकरी का व्यापार करते हैं। ये दोनों व्यक्ति रविवार को कस्बे में बकरी खरीद कर अपने घर ले जा रहे थे।

गाड़ी में लोड बकरियां

हालांकि जांच पड़ताल में मामला तस्करी का सबूत न निकलने के कारण व्यापारियों को छोड़ दिया गया। थाने लाकर पिकअप चालक के खिलाफ सीट बेल्ट में चालान करना चर्चा का विषय बना हुआ है। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया की पिकअप से एक बकरा उतरवाकर पुलिस ने रख लिया और पिकअप को छोड़ दिया।

इस मामले में प्रभारी एसओ गुलाब यादव ने बताया कि पिकअप चालक द्वारा सीट बेल्ट न लगाने के कारण करवाई की गई है। 










संबंधित समाचार