Maharajganj: धूमधाम से गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन, गणपति बप्पा मोरया से गूंज उठा पूरा क्षेत्र

डीएन ब्यूरो

सिसवा कस्बे में आज धूमधाम के साथ मणपति बप्पा का विसर्जन किया गया है। इस मौके गणपति बप्पा के नारों से पूरा कस्बा गूंज उठा। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

गणपति बप्पा मोरया से गूंज उठा सिसवा
गणपति बप्पा मोरया से गूंज उठा सिसवा


महराजगंजः सिसवा कस्बे में बुधवार को देर शाम खेखड़ा घाट पर विधि-विधान श्रदालुओं ने विर्सजन कर किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में युवा और बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने गणपति भगवान को पालकी पर बैठा कर नम आंखों से विदाई दी।

इस गणपति बिसर्जन के दौरान श्री श्री बाल विष्णु गणेश डोल सेवा समिति सब्जी मण्डी,श्री श्री गणेश उत्सव और डोल सेवा समिति एचडीएफसी बैंक रोड, श्री-श्री बाल गणेश पूजा सेवा समिति अमरपुरवां की मूर्तियां इस्टेट चौक पर एकत्र होकर रामजानकी मंदिर, गोपाल नगर, रोडवेज बस स्टेण्ड,पुरानी पुलिस चौकी, स्टेशन रोड, फलमंडी, प्रेम चित्र मंदिर, सब्जी मण्डी,सायर स्थान, जैनी छपरा होते हुए ग्राम बीजापर स्थित खेखड़ा घाट पर पहुंचकर मूर्तियों का विधि विधान से बिसर्जन किया गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः आसान किस्त योजना के तहत बिजली विभाग कार्यालय में लगी उपभोक्ताओं की भीड़

सूरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी। इस दौरान कोठीभार थानाध्यक्ष धनवीर सिंह, चौकी प्रभारी रणविजय वर्मा, कांस्टेबल रोशन यादव, जैसपर बिन्दौ, मुलायम चौहान, ब्रजेश रावत, राजन विश्वकर्मा, गौरव शर्मा, आर्यन जायसवाल, विकास जायसवाल, साजन जायसवाल, राहुल जायसवाल, गोलू मद्धेशिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: जादूगर ने आंख पर पट्टी बांधकर किया ये अद्भुत काम, देख थमी सबकी सांसे

बुधवार को सिसवा कस्बे में धूमधाम से निकाली गयी गणेश प्रतिमा विर्सजन का सुबह से हो रही बूदां बूद बारिश के चलते युवाओं में उत्साह नही देखने मिला। बरसात में युवा ढोल-नगाड़ों के धुन में थिरकते रहे। बूंदा बूद बरसात में ही युवा गणेश प्रतिमा को नगर भ्रमण करते हुए बीजापुर में स्थित खेखड़ा घाट पहुचें जहा देर शाम मुर्तियों का विधि-विधान से विर्सजन किया। जबकि वही सूरक्षा व्यवस्था में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी।










संबंधित समाचार