महराजगंज: धानी का बेलसड़ रिगौली बांध फिर टूटा तो क्या जवाब देंगे भ्रष्ट इंजीनियर और अफसर

डीएन संवाददाता

जब भी महराजगंज जिले में बाढ़ आती है फरेन्दा तहसील का धानी का बेलसड़ रिगौली बांध हमेशा सुर्खियों में रहता है। डाइनामाइट न्यूज़ की ग्राउंड जीरो से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट:

धानी का बेलसड़ रिगौली बांध का इलाका
धानी का बेलसड़ रिगौली बांध का इलाका


धानी (महराजगंज): महाव नाले के बंधे के कई जगह से टूटने के बाद धानी इलाके के बेलसड़ रिगौली बांध के आसपास रहने वालों की नींद उड़ गयी है।

यहां के बंधा टूटने की आशंका ग्रामीण जता रहे हैं लेकिन सिंचाई विभाग के भ्रष्ट अफसरों को इससे कोई मतलब नहीं दिखता है।

यह भी पढ़ें | VIDEO: महराजगंज में महाव तटबंध टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न, कई गांव प्रभावित, मुसीबत में किसान

जब डाइनामाइट न्यूज़ ने इस सम्बन्ध में जेई विनोद कुमार से पूछा तो उन्होंने कहा कि बरसात में रेन कट हो जाता है यह एक प्रक्रिया है जो हमेशा चलती रहती है। 

तो जेई साहब की बात सुन यह लग रहा है कि सब कुछ राम भरोसे है। जब होगा तब देखेंगे वैसे भी साहब का कहना साफ है कि रेन कट में बांध टूट जाये तो वे क्या करें। साहब के पास इस बात का कोई जवाब नहीं कि हर साल बंधे के रखरखाव के नाम पर आने वाले करोड़ों के वारे-न्यारे का क्या?

यह भी पढ़ें | महराजगंज से बड़ी खबर: जगपुर गांव के पश्चिम में रोहिन नदी का बांध टूटा, दहशत में दर्जनों गांवों के लोग, सिंचाई विभाग ने झाड़ा पल्ला, भगवान भरोसे ग्रामीण

हर साल रेन कट एक प्रक्रिया बताने वाले जेई साहब इस लूट के बाद भी सब कुछ राम भरोसे होने का दिलासा दे रहे हैं।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक धानी कस्बे से सटे राप्ती नदी पर स्थित बेलसड रिगौली बंधा बेहद संवेदनशील है पहले पूरा क्षेत्र उस बाढ़ के विभीषिका का दंश झेल चुका है। यह रेन कट कहीं बड़ी मुसीबत न खड़ी कर दे इसको लेकर ग्रामीण हलकान हैं। 

अभी राप्ती नदी में पानी का जलस्तर तो बढ़ा है लेकिन अभी खतरे के निशान को नही छुआ है। फिर भी उस बंधे पर पहले से ही सतर्क होकर मरम्मत हो जाता तो पुनः पूर्व की स्थिति नही आती। 










संबंधित समाचार