महराजगंज: आंधी-तूफान से गिरे पोलों के कारण गांवों में अंधेरा, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

डीएन ब्यूरो

यूपी में पिछले कुछ दिनों से आंधी-तूफान का कहर जारी है। पिछले दिनों आंधी-तूफान के कारण कई जगह बिजली के तार और पोल गिर गये थे, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद विभाग ने इन पोलों को रिप्लेस नहीं किया, जिस कारण विद्युत आपूर्ति ठप्प पड़ गयी है, जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। पूरी खबर..

रास्ते पर पड़ा ध्वस्त ट्रांसफार्मर और पोल
रास्ते पर पड़ा ध्वस्त ट्रांसफार्मर और पोल


महराजगंज: बरगदवा थाना अंतर्गत देवघट्टी गांव में आंधी-तूफान से टूटे बिजली के पोलों को अभी भी ठीक नहीं करने से गांव में अंधेरा बरकरार है। उमस भारी गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। टूटे बिजली के खंभों को ठीक न करने से स्थानीय लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ लगातार आक्रोश बढ़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि ठूठीबारी विद्युत उपकेंद्र के जेई से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। इसके बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और जल्द से जल्द बिजली सप्लाई चालू करने की मांग की है।

 

रोड पर किया क्षतिग्रस्त पोल 

 

आंधी-तूफान से बिजली का पोल रास्ते मे गिरने की वजह से राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। चार पहिया वाहनों का आवागमन ही बंद हो गया है। जिस रास्ते पर ये पोल गिरे है.. वह रास्ता देवघट्टी, हरखपुरा, नारायणपुर, हरपुर, अमहवा, बेलहिया, गणेशपुर आदि गांवों को बरगदवा कस्बे और मेन रोड से जोड़ने वाला अकेला मार्ग है।
 










संबंधित समाचार