महराजगंज: विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान बिफरे जिलाधिकारी, लापरवाह दो सचिवों पर गिरी निलंबन की गाज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

विकास कार्यों की समक्षा के दौरान जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार आज लापरवाह सचिवों और कर्मचारियों पर जमकर बरसे। इस दौरान डीएम ने कार्यों में अति उदासीन दो सचिवों के निलंबन का भी आदेश जारी कर दिया। पूरी रिपोर्ट

समीक्षा में जिलाधिकारी व अन्य
समीक्षा में जिलाधिकारी व अन्य


महराजगंज: जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार शुक्रवार को विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने वालों पर जमकर बिफरे। डीएम ने समीक्षा के दौरान  2018-19 में निर्माणाधीन  आंगनबाड़ी केंद्रों को सौंपने में लापरवाही को लेकर एडीओ पंचायत धानी हरीश चन्द्र मिश्र समेत 5 गांवों के सेक्रेटरीयो का वेतन बाधित करने के निर्देश भी DPRO/DDO को दिए। इसके साथ ही शौचालय निर्माण की समीक्षा में धांधली पाये जाने और सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में सेक्रेटरी गुड्डू पासवान और रामनाथ को तत्काल सस्पेंड करने का आदेश भी सुनाया। 

जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में आज ग्राम पंचायत स्तर पर किये जा रहे विकास कार्यों मसलन राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी,एन.आर.एल.एम और पंचायती राज विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी, जिसमे सचिवों समेत कई लापरवाह कर्मियों की पोल उजागर हुई।

धानी ब्लाक में आंगनबाड़ी केंद्र की निर्माण में शिथिलता तथा निर्माण कार्य की पत्रावली नहीं मिलने की सूचना पर एडीओ पंचायत हरिश्चंद्र मिश्रा द्वारा अनभिज्ञता जाहिर करने पर सख्त रूख अपनाते हुए एडीओ पंचायत हरिश्चंद्र सहित 5 ग्राम विकास अधिकारियों  शशिकांत पाण्डेय, हरिलाल, प्रदीप तिवारी, राकेश त्रिपाठी और रामधारी का वेतन बाधित करते हुए निर्देश दिया कि जब तक काय पूर्ण न हो और कार्य पद्धति में सुधार न हो वेतन जारी न किया जाए। 

डीएम ने शौचालय निर्माण की समीक्षा में धांधली और सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में सेक्रेटरी गुड्डू पासवान और रामनाथ को तत्काल सस्पेंड करने के आदेश दे दिये। 

जिलाधिकारी ने मनरेगा कार्यों में शिथिलता के प्रति सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि लापरवाही बरतने वाले रोजगार सेवक व ए.पी.ओ के विरुद्ध  कार्यवाही की जाय। हर ब्लॉक के कम से कम 5 रोजगार सेवकों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सूचना उपलब्ध करायी जाय। उन्होंनेे हिदायत दी की फर्जी कार्य से बचे, अन्यथा कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।










संबंधित समाचार