महराजगंज: फरेंदा न्यायालय के नियमित न होने से वादकारी खाली हाथ लौटने को मजबूर, समय और धन की होती बर्बादी, एडीएम से लगाई ये गुहार

डीएन ब्यूरो

फरेंदा तहसील परिसर में स्थित न्यायालयों को नियमित रूप से चलवाने के लिए मांग उठने लगी है। इस संबंध में आज ग्राम सरोकार मंच के लोगों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरा मामला

ग्राम सरोकार मंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
ग्राम सरोकार मंच ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


महराजगंज: फरेंदा तहसील परिसर में स्थित न्यायालयों को नियमित तौर पर चलवाने के संबंध में आज ग्राम सरोकार मंच के संयोजक भगवान दत्त पांडेय ने लोगों के साथ जनपद मुख्यालय पर आवाज बुलंद करते हुए अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा को ज्ञापन सौंपा। 

उन्होंने बताया कि फरेंदा न्यायालय में दूर-दूर से वादकारी बहुत मुश्किल से तो पहुंचते है लेकिन वहाँ पहुंचने के बाद पता चलता है कि आज जीडी पड़ गयी और कोर्ट नही चलेगा। वादकारी थक-हार कर खाली हाथ अपने घर वापस चले जाते हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः फरेंदा विधायक ने किया कोर्ट में सरेंडर, 9 वर्ष बाद न्यायालय ने दी बड़ी राहत, जानिए पूरा मामला

जिससे वादकारी का समय और धन दोनों को क्षति होती है। इसके साथ- साथ वादकारियों में हताशा और निराशा के साथ-साथ आक्रोश भी बढ़ जाता है।

ग्राम सरोकार मंच ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए न्यायालयों को नियमित रूप से चलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: चोर ने फिर लगाई सेंध, चांदी के सिक्के और नकदी ले उड़ा शातिर, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद










संबंधित समाचार