महराजगंज: जिला लेखा परीक्षा अधिकारी पर मकान कब्जाने का आरोप

डीएन संवाददाता

सदर कोतवाली के शास्त्री नगर निवासी ने जिला लेखा परीक्षा अधिकारी पर उनके घर पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। अधिकारी का कहना है कि वह सरकारी कर्मचारी है और शासन के आदेश पर ही कार्य करेंगे। मामले की हकीकत जो भी हो, लेकिन इस केस को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..



महराजगंज: सदर कोतवाली के शास्त्री नगर में रहने वाले बालकृष्ण त्रिपाठी ने जिला लेखा परीक्षा अधिकारी पर उनके घर पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। त्रिपाठी का कहना है कि अधिकारी के रेंट एग्रीमेंट खत्म हुए दो साल हो गये हैं लेकिन अधिकारी घर खाली करने को तैयार नहीं है। इस मामले में जिस अधिकारी पर आरोप लगाया गया है, उनका कहना है कि यह सरकारी मामला है और शासन के संज्ञान में है, जिस पर कार्यवाही चल रही है। 

त्रिपाठी का कहना है कि उनके घर में पिछले 8 सालों से जिला लेखा अधिकारी कार्यालय चल रहा था, लेकिन कार्यालय का ऐग्रीमेंट समाप्त हुए दो साल हो गये है और अब जिला लेखा अधिकारी  रामप्रसाद घर खाली नहीं कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: देवस्‍थान पर कब्‍जे को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, प्रशासन हलकान

 

मकान मालिक का कहना है कि घर खाली न होने के कारण वह खुद किराये के मकान में रहने के लिए मजबूर हैं। त्रिपाठी का कहना है कि वह अपनी इस समस्या से मंत्री, विधायक से समेत अन्य उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई उनकी समस्या को सुनने को तैयर नहीं है। जिसके बाद में परेशान होकर के उन्होंने बुधवार को अपने घर में ताला डाल दिया है।

 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: अनुदेशकों को नहीं भाया नया शासनादेश, बीएसए दफ्तर का किया घेराव, अधिकारी फरार

 

क्या बोले जिला लेखा परीक्षा अधिकारी

इस मामले में जिला लेखा परीक्षा अधिकारी रामप्रसाद का कहना है कि यह सरकारी कार्यालय है और इसे शासन की संस्तुति के बाद ही खाली कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर उनके साथ अन्य कर्मचारी भी रह रहे हैं। शासन समेत उनके संज्ञान में यह मामला है, जिस पर कार्यवाही की जा रही है। 










संबंधित समाचार