महराजगंज: गरीब की जमीन पर दबंग ने किया अवैध कब्जा, पुलिस ने पीड़ित को ही उठा डाला

डीएन संवाददाता

पनियरा थाना क्षेत्र में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने कानून और मानवता की सारी हदों को लांघ डाला। गरीब की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने वाले के खिलाफ कार्यवाही न करते हुए पुलिस पीड़ित को ही उठा लिया।



पनियरा (महराजगंज) : जिले के पनियरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर से खाकी का रौब और दबंगई देखने को मिली। कुआचांप में एक गरीब आदमी की जमीन पर एक बड़े भट्ठा व्यवसाई द्वारा कब्ज़ा किया गया था, पनियरा पुलिस और राजस्व कर्मियों ने भट्ठा व्यवसाई पर कार्यवाही करने के बजाए कब्ज़े को लेकर आहत पीड़ित द्वारा आग लगाकर आत्महत्या करने के प्रयास में  पीड़ित को ही पकड़ लिया। 

 

 

पीड़ित परिवार की गिरफ़्तारी के दौरान पुलिस का एक बेहद हैरान करने वाला रवैया सामने आया। इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया लेकिन इस दौरान पुलिस के साथ कोई भी महिला पुलिस कर्मी नहीं थी। अपेक्षाओं के उलट राजस्व कर्मियों पीड़ित को न्याय दिलाने के बजाए दीवार को तोड़कर भट्ठा व्यवसाई को कब्ज़ा दिला दिया। 

 

 

जानकारी के अनुसार ग्राम सभा माधोनगर की सुमित्रा देवी ने अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए कुआंचाप में 35 डिस्मील जमीन खरीदी थी, जिस पर राजस्व कर्मियों ने पैमाइश कर कब्जा भी दिलाया था । सुमित्रा देवी ने कब्जा भी लिया लेकिन उसे पूरी जमीन आज तक नहीं मिली है।

सुमित्रा देवी के बगल में एक बड़े भट्ठा व्यवसाई ने 5 डिस्मील जमीन खरीदी थी, जिस पर कोई कब्जा नही था। विवादित जमीन को लेकर मामला दिवानी न्यायालय में भी चल रहा है। इसके बावजूद पनियरा पुलिस और राजस्व कर्मियों ने उस पीड़ित परिवार की चली दिवाल को उजाड़कर भट्ठा व्यवसाई के पक्ष में कब्जा करा दिया है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा योगी सरकार पर सवाल उठाये जा रहे है। पुलिस और राजस्व विभाग की इस करतूत से स्थानीय लोगों में काफी रोष है।

 










संबंधित समाचार