महराजगंज: नाली का गंदा पानी सड़क पर, ग्रामीणों का जीना हुआ दूभर, कई संक्रामक बीमारियों का बढ़ा खतरा
नाली का गंदा पानी रोड पर जमा होने से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। बढ़ती गंदगी के कारण संक्रामक रोगों का खतरा लगातार बढता जा रहा है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज़ की यह खास रिपोर्ट।
लक्ष्मीपुर(महराजगंज): लक्ष्मीपुर कस्बे के एकमा रोड पर नाली का गंदा पानी रोड पर जमा होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस रास्ते से आने जाने वाले राहगीरों को भी काफी कठिनाइयां हो रही है।
इस बारे में डाइनामाइट न्यूज़ संवावदाता से बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि नालियों की सफाई सालों से नहीं हुई है। प्रधान से शिकायत करने पर ग्राम प्रधान मनमानी करते है। ग्रामीणों ने आगे कहा कि नाली का गंदा पानी रोड पर बहने से जलजमाव हो गया है। इसके साथ ही रोड पर पानी जमा होने और गंदगी होने की वजह से यहां से बदबू आती है, जिससे कई तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बारिश ने खोली सिसवा के पूर्व चेयरमैन के दावों की पोल, घरों में घुसा नाली का गंदा पानी, जनता आक्रोशित
ग्रामीणों का कहना है कि गंदे पानी की वजह से कई तरह की बीमारियां इसमें पनप रही है, जिससे हम लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। वहीं बच्चों को स्कूल आने जाने के साथ राहगीरों को भी बहुत दिक्कत हो रही है। कई लोग इस जलजमाव में गिरकर चोटिल भी हो चुके है। लेकिन किसी भी अधिकारी के कान में जूं तक नहीं जा रही है। लक्ष्मीपुर खुद एक ब्लॉक है जब यहां कस्बे में गंदगी का ये हाल है। तो गांव में क्या स्थिति होगी ये सोचने वाली बात है ।
ग्रामीण बताते हैं कि उन्होंने इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों से कई बार किया गया है, लेकिन किसी ने भी संज्ञान में नहीं लिया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कस्बा ठूठीबारी में जगह-जगह गन्दगी व जलजमाव, ग्रामीणों में रोष
इस सम्बन्ध में डाइनामाइट न्यूज की टीम ने बीडीओ लक्ष्मीपुर सुधीर पांडेय से बात किया तो उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। जल्द से जल्द इसका पता करते जांच करवाता हूं।