महराजगंज: बारिश ने खोली सिसवा के पूर्व चेयरमैन के दावों की पोल, घरों में घुसा नाली का गंदा पानी, जनता आक्रोशित

डीएन संवाददाता

क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश ने नगरपालिका की जलनिकासी योजना के दावों की पोल खुल गई है। आधा दर्जन लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी घुस आया है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: मंगलवार की रात से हो रहे झमाझम बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी वहीं इस बरसात ने सिसवा नगरपालिका समेत वहां से हटाये गए पूर्व चेयरमैन के विकास के दावों की पोल भी खोल दी है। नगर पालिका की जलनिकासी योजना की लापरवही इस बारिश से लीक हो गई है। कई लोगों के घरों में नाली का गंदा पानी घुस गया है, जिससे जनता में नगर पालिक के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है।  

नगरपालिका के महज 100 मीटर दूर जलकल रोड़ पर करीब आधा दर्जन घरों में नाली का गंदा पानी घुस गया। जिससे लोग रातभर नाली के गंदे पानी के बीच रहने को मजबूर रहे। बुधवार की सुबह लोगों ने बडी़ मशक्कत से बाल्टी से घरों में घुसे गंदे पानी को निकालने को मजबूर दिखे। 

डाइनामाइट न्यूज की टीम से बातचीत में स्थानीय निवासी राकेश कुमार, रामाकांत, छोटेलाल, उमेश, आरती देवी, बंजरगी यादव, जयप्रकाश, राजू जायसवाल, उमेश कुशवाहा आदि का कहना है कि हर बरसात में नाली का गंदा पानी हमारे घरों में घुस जाता है। जिससे हम लोगों को काफी कठनाइयों का सामना करना पड़ता है।

लेकिन सवाल अब यह उठता है कि नगरपालिका सिसवा द्वारा बरसात के पूर्व कार्य को क्यो नही पूरा किया गया? 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में अधिशासी अधिकारी रामदुलारे यादव का कहना है कि जलनिकासी की व्यवस्था की जा रही है। ह्यूम पाइप बिछा दी गयी। लेकिन सिंचाई विभाग से एनओसी न मिलने के कारण कार्य पूरा नही हो पाया। 










संबंधित समाचार