Dynamite News Impact: हरकत में आया महराजगंज प्रशासन, बारिश में वॉटर लॉंगिंग की समस्या से मिलेगी निजात

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज का उद्देश्य केवल खबरों के प्रसारण तक ही सीमित नहीं है, बल्कि जनता की आवाज बन समस्याओं को उठाना भी है। इसी दिशा में लोकहित से जुड़ी डाइनामाइट न्यूज की एक मुहिम फिर रंग लाई है। पढिये, पूरी खबर..

समस्या का जायजा लेते नगर पंचायत अध्यक्ष और उनकी टीम
समस्या का जायजा लेते नगर पंचायत अध्यक्ष और उनकी टीम


महराजगंज: फरेंदा कस्बे की जनता को बरसात के कारण घरों में पानी घुसने और सड़कों पर लबालब पानी भरने जैसी समस्याओं के कारण होने वाली तमाम तरह की परेशानियों से अब जल्द छुटकारा मिल सकता है। फरेंदा नगर पंचायत की टीम ने अपने चेयरमैन की अगुवाई में शनिवार को बारिश के दौरान उन क्षेत्रों का दौरा किया, जहां नालियां ब्लॉक होती हैं। 

डाइनामाइट न्यूज ने गत दिनों हुई बारिश के कारण यहां की जनता की परेशानियों को देखते हुए इस संबंध में एक खबर प्रकाशित की थी और संबंधित विभाग को इससे अवगत कराया था। उस समय फरेंदा कस्बे के कई लोगों के घरों में पानी घुस गया था। जिससे लोग पानी की समस्या को लेकर परेशान हो गए थे।

डाइनामाइट न्यूज की उक्त खबर का असर शनिवार को देखने को मिला। आज हुई बारिश में फरेंदा नगर पंचायत चेयरमैन ने तमाम सड़कों और क्षेत्रों का दौरा किया और समस्या का हल निकालने के लिए संबंधित कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और जल्द उन्हें समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। 


 










संबंधित समाचार