महराजगंज: जन सुविधाओं से जुड़े सरकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर जनता का भरोसा खत्म, देखिये VIDEO

डीएन ब्यूरो

नगर पालिका और नगर पंचायत जैसी सिविक बॉडीज द्वारा कराये जाने वाले जनता से जुड़े निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर लोगों में भारी असंतुष्टि है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट



महराजगंज: जन सुविधाओं से जुड़े कई तरह के सरकारी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता अक्सर सवालों के घेरे में रहती है। गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट पर हुआ हादसा इसका एक ताजा जीता-जागता बड़ा उदाहरण है, जहां एक छत गिरने से दो दर्जन से अधिक लोग मारे गये और कई घायल हुए। भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी अब तक कई जिंदगियां लील चुकी है। इसी गंभीर विषय को लेकर डाइनामाइट न्यूज ने नगर पालिका और नगर पंचायत जैसी लोकल सिविक बॉडीज द्वारा किये जाने वाले निर्माण कार्यों को लेकर महराजगंज जनपद के लोगों की राय जानने की कोशिश की, जिसमें यह बात सामने आयी की जनता को जनता को जनसुविधाओं से जुड़े सरकार निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भरोसा नहीं रहा।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में लोगों ने कहा कि सरकारी विभागों और निजी ठेकेदारों का भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी जब तक खत्म नहीं होती, तब तक ऐसे निर्माणों में भ्रष्टाचार जारी रहेगा। सरकारी विभागों और ठेकेदारों की मिलीभगत से ही भ्रष्टाचार होता है।

जनता की यह भी मांग है कि कमीशनखोरी में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये और भ्रष्टाचार को रोकने के लिये जनता को ज्यादा जागरूक और मुखर होना चाहिये। लोगों ने यह भी कहा कि मुरादनगर श्मशान घाट हादसे से सिविक एजेंसियां और ज्यादा दागदार हो गयी है। 

गौरतलब है कि यूपी में गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट पर छत गिरने से दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हो गये। इसमें इंजीनियर, ठेकेदार समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। भ्रष्टाचार और निर्माण कार्यों में बड़ी लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ।










संबंधित समाचार