महराजगंज: कस्बा ठूठीबारी में जगह-जगह गन्दगी व जलजमाव, ग्रामीणों में रोष
क़स्बा ठुठीबारी में जगह-जगह गंदगी व जलजमाव देखने को मिल रहा है जिसकी वजह से यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में ब्लाक कर्मचारियों को कई बार ग्रामीणों ने अवगत कराया लेकिन कोई असर देखने को नहीं मिला। पूरी खबर..
महराजगंज (ठूठीबारी): नेपाल बार्डर पर क़स्बा ठुठीबारी जो सैलानियों और विदेशियो का बड़ा मार्केट है जहां प्रतिदिन लोगों का सुबह से ही जमावड़ा लग जाता है। जानकारी के मुताबिक क़स्बा के कालीगंज,मरचहवा, सड़कहवा,धरमौली, शांतिनगर में आये दिन गंदगी से जगह-जगह जलजमाव व कचड़ों का ढ़ेर-देखने को मिल रहा है लेकिन यहां कोई भी सफाइकर्मी नहीं आता है।
इस सम्बन्ध में ब्लाक कर्मचारियों को कई बार ग्रामीणों ने अवगत कराया लेकिन कोई असर देखने को नहीं मिला। सेक्रटरी के मिली भगत और सफाईकर्मियों के चालाकी के आगे लगभग पंद्रह हजार की आबादी के ग्रामीण सिवाय शिकायत के कुछ नहीं कर पा रहे है।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: मिलिये इस ग्रामीण कलाकार से, जिसका हुनर आपको भी कर देगा तरोताजा, देगा नया जोश
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: महराजगंज DM ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, गंदगी और बदहाली पर स्टाफ को पड़ी फटकार, जानिये पूरा अपडेट
क़स्बा निवासी नीरज वर्मा ने बाताया कि हमारे घर के आगे कचड़ा पानी का जलजमाव हो जाता है। इससे कई तरह की बीमारियां पैदा हो सकती है।