महराजगंज: बृजमनगंज क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर होली पर हुई मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिश्रौलिया के टोला दीनापुर में होली के दिन दो पक्षों में मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल मनीराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मिश्रौलिया के टोला दीनापुर में पुरानी रंजिश को लेकर होली के दिन दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई थी। मारपीट में गंभीर रूप से घायल मनीराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के घर पर मातम पसर गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ अभी तक किसी तरह की कार्रवाई न किये जाने से पीड़ित परिजनों में गुस्सा है। 

ग्राम सभा मिश्रौलिया टोला दीनापुर में पुरानी रंजिश को लेकर 18 मार्च 2022 (शुक्रवार) को होली खेलने के दौरान दो पक्षों में कहा सुनी हो गई थी। मामला बढ़कर मारपीट में बदल गया। मारपीट में दीनापुर निवासी 60 वर्षीय मनिराम पुत्र छोटक गंभीर रूप से घायल हो गया था।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, मारपीट के बाद एक की मौत

घायल मनिराम को इलाज के लिए गोरखपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनिराम की बीती रात 3:00 बजे हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। परिजनों द्वारा शव को बृजमंगनी थाने लाया गया, जहां बृजमनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। पीड़ित परिजनों का सीधा आरोप है कि दो-तीन दिन बीत गये लेकिन बृजमनगंज पुलिस द्वारा अभी तक  आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई। आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है।  गांव के लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: होली पर डीजे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल, गांव में पुलिस बल तैनात










संबंधित समाचार