महराजगंज: देवर-भाभी बने जान के दुश्मन, खूनी मारपीट में बुजुर्ग महिला की मौत, गांव में कोहराम, SP समेत पुलिस मौके पर

डीएन ब्यूरो

जनपद में मामूली विवाद को लेकर उपजे विवाद में देवर और भाभी संधर्ष पर उतारू हो गये। दोनों की इस हिंसक लड़ाई में युवक की मां की मौके पर ही मौत हो गई। गांव-घऱ में कोहराम मचा हुआ है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

हिंसक वारदात के बाद मौके पर पहुंचे एसपी और पुलिस टीम
हिंसक वारदात के बाद मौके पर पहुंचे एसपी और पुलिस टीम


महराजगंज: मामूली बात को लेकर उपजे विवाद में देवर और भाभी एक-दूसरे की जान के दुशमन बन गये। दोनों के बीच इस कदर खूनी मारपीट हुई कि एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतक महिला युवक की मां और देवर से लड़ रही महिला की सास थी। देवर-भाभी के बीच हुई हिंसक मारपीट में महिला की मौत से गांव-घर में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पुलिस कप्तान टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक हैरान करने वाली यह घटना सदर कोतवाली के लक्ष्मीपुर देउरवा गांव की है। यहां बाइक खड़ी करने को लेकर देवर-भाभी में जबरदस्त मारपीट हुई। दोनों की मारपीट को देख बीच-बचाव करने आई युवक की मां की जान चली गई। महिला की मौत के बाद जैसे-तैसे दोनों के बीच हिंसक लड़ाई रुकी।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम 

जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीपुर देउरवा गांव निवासी ननु चौहान और सन्नू चौहान सगे भाई थे। सन्नू के बड़े भाई ननु चौहान की पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक ननु की पत्नी का नाम लीलावती चौहान है। सन्नू चौहान और उसकी भाभी लीलावती के बीच मंगलावर को जबरदस्त मारपीट हो गई। बताया जाता है कि सोमवार को सन्नू चौहान की बहन अपने मायके भाई के पास आई थी। सन्नू चौहान के बहन की बाइक लीलावती के दरवाजे पर खड़ी थी। लीलवती ने अपने दरवाजे पर बाइक खड़ी करने से मना किया, जिसके बाद दोनों देवर-भाभी में जबरदस्त मारपीट हो गई।

 ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि सन्नू चौहान और उसकी भाभी लीलावती के बीच मारपीट को देखते हुए सन्नू की मां रामपति दोनों को छुड़ाने के लिये बीच में आ गई। बीच-बचाव करती सन्नू की मां रामपति को भी चोट लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रामपति लीलावती के पास रहती थीं। 

इस झगड़े में बुजूर्ग महिला  की मौत से घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने रामपति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। झगड़े में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसपी प्रदीप गुप्ता गांव ने टीम के साथ मौके का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।










संबंधित समाचार