महराजगंज: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, मारपीट के बाद एक की मौत

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। मारपीट के कारण बुरी तरह घायल व्यक्ति की मौत हो गई है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट



बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हुई। खूनी संघर्ष में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस का लापरवाही का बड़ा आरोप लगाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मारपीट की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्यवाही नहीं की। ग्रामीण की मौत के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करमहा के टोला जुनरबी में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया और एक व्यक्ति जोगिंदर को गंभीर चोटें आई। 

जानकारी के मुताबिक बुरी तरह घायल जोगिन्दर को उसके परिजन इलाज के लिये धानी सीएचसी ले गये, जहां से उसे उपचार करके घर भेज दिया गया। सोमवार की सुबह करीब पांच बजे घायल जोगिन्दर की मौत हो गई।

पीड़ित परिजनों के अनुसार जोगिन्दर रविवार को अपने खेत में काम कर रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के लोग वहां पहुंचे और उस जमीन को अपना बताने लगे। कहासुनी में विवाद बढ़ता गया और मारपीट हो गई, जिसमें जोगिन्दर गंभीर रूप से घायल हो गया। 

परिजनों को जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे। जोगिन्दर वहां गिरा पड़ा था। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की और सुबह का आश्वासन देकर चले गये। जोगिन्दर को अस्पताल ले जाया गया और उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सोमवार सुबह घायल जोगिंदर ने दम तोड़ दिया। बृजमनगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिये भेज दिया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। 










संबंधित समाचार