महराजगंज: युवक की पिटाई से घायल मूकबधिर युवती की मौत, दफनाने से पहले जिद पर अड़े रहे परिजन, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक मूकबधिर युवती से मारपीट का मामला सामने आया था। मारपीट के बाद अचानक युवती की तबियत खराब हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के धरैचा में बीते बुधवार को गांव के एक घर में घुसकर एक मूकबधिर युवती से गांव के ही युवक मारपीट की थी, जिससे युवती बुरी तरह घायल हो गई थी। सोमवार को अचानक युवती की तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद पीड़ित परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये है लेकिन रास्ते मे ही युवती की मौत हो गई। युवती को दफनाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया लेकिन इससे पहले पीड़ित परिजन उच्चाधिकारियों से मिलने की जित पर अड़े रहे। पुलिस ने मामले को जैसे-तैसे शांत कराया।

मामले में युवती की माँ की तहरीर पर पुलिस ने बुधवार को ही मारपीट व छेड़खानी का केस दर्ज कर लिया था। युवती गूंगी थी, इसलिए दुभाषिये की मदद से युवती ने अपने बयान में छेड़खानी से इनकार किया था, जिस वजह से पुलिस ने आरोपी युवक को शांतिभंग में चालान किया था। अब युवती की मौत के बाद पुलिस ने मारपीट की धारा के साथ गैर इरादतन हत्या की भी धारा बढ़ा दी।

मामले में मंगलवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि मूकबधिर युवती का शव दफनाने से उसके परिजन इनकार कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। मौके पर सीओ फरेंदा और बृजमनगंज पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों को पुलिस की कारवाई पर कुछ गलतफहमी हो गई थी। लेकिन अब पुलिस से बातचीत कर परिजनों ने शव को दफना दिया है।

कोल्हुई पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर आरोपी प्रमोद (19 वर्ष) पर मुअस 196/22 धारा 323,354,342,452,304 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।










संबंधित समाचार