महराजगंज: रेलवे ट्रैक से युवक का लाश बरामद, हत्या की आशंका

डीएन ब्यूरो

सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन से घुघली रेल मार्ग पर रेलवे ट्रैक से युवक की लाश मिलने पर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पूरी खबर..

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


महराजगंज: सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन से घुघली रेल मार्ग पर रेलवे ट्रैक से एक युवक की लाश बरामद की गई। मृतक युवक की पहचान संतोष निवासी सिसवा बाजार वार्ड नंबर-7 जायसवाल नगर खपरधिक्का के रूप में हुई है। युवक के शरीर पर कई चोट के निशान मिले है, जिससे युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: महाराजगंज के बेटे की मुम्बई में दर्दनाक मौत, शव पंहुचते ही गांव में पसरा मातम

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोठीभार व सिसवा पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: परेशान महिला ने डीएम कार्यालय में किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस के छूटे पसीने

युवक का शव गोरखपुर नरकटियागंज रेल खण्ड पर सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर मिला। बताया जाता है कि मृतक युवक संतोष (28) मजदूरी करके अपनी जिंदगी का गुजारा कर रहा था। 










संबंधित समाचार