महराजगंज: वर्षों से क्षतिग्रस्त विद्यालय बना जानवरों का बसेरा

डीएन संवाददाता

निचलौल ब्लॉक में एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कई वर्षों से टूटा पडा हुआ है जो कि अब जानवरों का रैन बसेरा बन चुका है जहां पर विद्यार्थियों के पढ़ने के बजाय गाय, भैंस व अन्य जानवर बांधे जा रहे हैं। पूरी खबर..

विद्यालय में बंधे जानवर
विद्यालय में बंधे जानवर


(महराजगंज) निचलौल: निचलौल ब्लॉक के ग्राम पंचायत रौतार में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कई वर्षों से क्षतिग्रस्त हैं। जहां पर ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमण जारी है। प्राइमरी विद्यालय में तीन रूम में शिक्षण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों की संख्या 60 है। नये बच्चे एडमिशन के लिए जो आ रहे हैं उन्हें यह कहकर वापस कर दिया जा रहा है कि विद्यालय में जगह नहीं है।

 

 

इस बारे में बात करते हुए प्रधानाध्यापक सुमित कुमार पटेल ने बताया कि शिक्षण कार्य कराने में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ हम लोगों को आश्वासन ही मिल रहा है।

प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय में गाय, भैसों का बसेरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के स्थिति के बारे में बेसिक शिक्षा अधिकारी को दो बार लिखित सूचना दी जा चुकी है। उसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया गया कि इस पर कार्यवाही की जाएगी, जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है।










संबंधित समाचार