महराजगंज में त्रिमुहानी नदी का बांध टूटने से वहां काफी तबाही मची हुई है। वहां का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोगों को रेस्क्यू कर बचाया जा रहा है।
मवेशियों का जीवन भी खतरे में
जलभराव से लोगों के साथ साथ मवेशियों का जीवन भी खतरे में है। बाढ़ के कारण कई मवेशियों की भी जान जा चुकी है।
जन जीवन अस्त-व्यस्त
बाढ़ की वजह से वहां का जन-जीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों में अफरा-तफरी मची हुई है।
कई इलाके जलमग्न
त्रिमोहनी नदी का बांध टूटने से कई इलाके पानी से जलमग्न हो गये है और कई क्षेत्रों में सड़क पूरी तरह डूब गई है।
मुकेश कुमार सिंह
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान सीओ सदर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित कई लोगों को रेस्क्यू करके निकाला जा चुका है। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है।
राहत एवं बचाव कार्य जारी
प्रशासन लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा हुआ है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।
स्कूल-कालेज भी बंद
बाढ़ के कारण जिले के सभी स्कूल-कालेज भी बंद कर दिये गये हैं।
घर की छतों पर पनाह
बाढ़ से प्रभावित लोग घर के छतों पर पनाह ले रहे हैं या फिर ऊंचे स्थानों पर जाकर बाढ़ से बचने की कोशिश कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें