महराजगंज: नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से ठगे लाखों रूपये, पुलिस लेगी 'हिसाब'

डीएन संवाददाता

शानदार नौकरी का ख़्वाब दिखाकर जरूरतमंद युवकों से लाखों रूपये की ठगी करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है। पुलिस ने भी ऐसे मामलों के खिलाफ अब अपना एक्शन तेज कर दिया है। पढ़िये पूरी खबर...

ऑनलाइन रिपोर्ट की प्रति
ऑनलाइन रिपोर्ट की प्रति


महराजगंज: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर जरूरतमंद युवाओं से ठगी का मामला सामना आया है। पैसे लेकर जब युवक को नौकरी नहीं मिली तो उसने जालसाजों से पैसे वापस देने की मांग की लेकिन वे टाल-मटोल करते रहे। थक-हारकर युवक ने पुलिस ने तहरीर दर्ज करायी। पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर ठगों के कार्यवाही शुरू कर दी है। 

जिले में इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे है। जरूरतमंदों और भोले भाले लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा जा रहा। हाल में इस तरह के दो मामले सामने आये है, जिनको पुलिस ने भी बड़ी गंभीरता से लिया है।

पहला मामला नौका टोला का है, जहां राजेंद्र भारती नामक व्यक्ति से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए गये। एक साल तक भी नौकरी न मिलने पर पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो उक्त व्यक्ति द्वारा पैसे को लेकर टालमटोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद व्यक्ति ने ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है।  

इसके अलावा जिले के उपनगर के काली मंदिर रोड के एक युवक ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता को विदेश भेजने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया। पीड़ित को विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने से पीड़ित से वीजा का नाम पर 60 हज़ार रुपये ठग लिए गए है। पीड़ित ने कोठीभार पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
 










संबंधित समाचार