महराजगंज: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवकों से लाखों की ठगी

डीएन संवाददाता

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एजेंट द्वारा युवकों के साथ बड़ी ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवकों ने आज पनियरा थाने में एजेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।



महराजगंज : जिले के पनियरा क्षेत्र में एक बार फिर से विदेश भेजने के नाम पर लूट का बड़ा मामला सामने आया है। क्षेत्र के जूरी रोड पर स्थित आशीर्वाद टूर एंड ट्रैवल ने मारीशस भेजने के नाम पर 80 लोगों से 10 लाख रूप ठगी कर ली।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रैवल कंपनी ने मारीशस में नौकरी दिलाने के बहाने इन बोराजगारों से लूट की है। बेरोजगारों को इस लूट का पता तब चला, जब वो टूर व ट्रैवल एजेंसी से पासपोर्ट  लेने पहुँचे। वहां मौजूद लोगों ने युवकों को बताया कि ऑफिस पिछले कुछ समय से बंद है। वही एजेंट का नंबर मिलाने पर पता चला कि उसका नंबर बंद है। 

ठगी के शिकार युवकों ने पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार