महराजगंज: बच्चों के खेल ने उड़ाये बड़ों के होश, मचा भारी बवाल, डॉक्टर और कर्मचारी में जमकर मारपीट,जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में बच्चों के खेल को लेकर डॉक्टर और कर्मचारी आपस में भिड़ पड़े और दोनों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गयी। मामला पुलिस तक जा पहुंचा। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट



महराजगंज: बच्चों की गेंद लगने के कारण सोमवार को भारी बवाल मच गया। बच्चों के खेल के कारण डॉक्टर और कर्मचारी आपस में भिड़ पड़े और दोनों में जबरदस्त मारपीट देखने को मिली। मामला यहां तक बिगड़ा कि केस पुलिस थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने भी मामले में केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर आशीष राय की गाड़ी खड़ी थी। हॉस्पिटल कर्मचारी मांधता मिश्रा के बच्चे की क्रिकेट गेंद खेलते हुए डॉक्टर आशीष राय की गाड़ी से लग गई। गेंद के गाड़ी से टकराने पर डॉक्टर साहब आग बबूला हो गये और उन्होंने बच्चे की पिटाई कर दी।

स्थानीय लोगों के मुताबिक डॉक्टर द्वारा बच्चे की पिटाई के बाद बच्चे के पिता मांधता मिश्रा आये और डॉक्टर से मारपीट करने लगे। मारपीट की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची कलेक्ट्रेट पुलिस ने मामले को रफा दफा करने की कोशिश की लेकिन दोनों तरफ के लोग अड़ गये और सदर कोतवाली में दोनों की तरफ से तहरीर को लेकर बहस हो गयी।

बताया जाता है कि  डॉक्टर उर्वशी रॉय पत्नी आशिष रॉय के तहरीर पर आरोपी अस्पताल कर्मचारी मांधता मिश्रा समेत समेत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने अपराध संख्या 636/2010 धारा संख्या 323,504,506 और 427 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही जारी है ।
 










संबंधित समाचार