महराजगंज: सिसवा बाजार में मां दुर्गा के प्रतिमाओं के पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के सिसवा कस्बे में स्थापित लगभग चार दर्जन प्रतिमाओं को रविवार की देर शाम नेत्र दर्शन के साथ छह दिवसीय सिसवा दुर्गा-पूजा महोत्सव प्रारंभ हो गया। मां के पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरी खबर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज पर



सिसवा बाजार (महराजगंज): सिसवा कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की देर शाम पंडालों में स्थापित मां दुर्गा के नेत्र दर्शन के साथ छह दिवसीय सिसवा का मशहूर दूर्गा-पूजा महोत्सव का आगाज किया गया। पट खुलते ही मां के जयकारों व पटाखों से पूरा नगर गुजयामान हो उठा। 

मां दुर्गा के विभिन्न रूपों को देखने के लिए लोगों की भीड़ पंडालो में उमड़ पड़ी। इसके अलावा पूजा-पाठ व मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण देवीमय हो उठा। नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र पर्व में वैसे तो हर दिन भक्तों की भीड़ रहती है। पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते सिसवा दुर्गा-पूजा महोत्सव थोड़ा फीका रहा लेकिन इस साल किसी तरह की कोई पांबदी नही है। 

रविवार को सप्तमी के दिन पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं से नेत्र पटों को खोलने का कार्यक्रम शुरू हुआ। कुछ जगहों पर तो दिन में ही पट खोल दिए गए, वहीं, कुछ जगह शाम को खोले गए। कस्बे के रामजानकी मंदिर समिति में केदारनाथ ,ब्रदीनाथ,गंगोत्री व यमुनोत्री चारों धाम, रेलवे स्टेशन रोड़ दूरभाष केंद्र दुर्गा-पूजा सेवा समिति, लोकायन सेवा समिति, बस स्टैंड दूर्गा-पूजा सेवा समिति, हठ्ठी माता स्थान, सायय माता स्थान, भुवरी माता स्थान, प्रेम चित्र मंदिर रोड़, इस्टेट चौक, फलमंडी सहित तमाम समितियों में स्थापित मां शेरावाली का पट खुलते ही मां के जयकारों, पटाखों व ढोल-नगाड़ों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।










संबंधित समाचार